आउटसोर्स विद्युत कर्मियों का पांचवें दिन भी प्रदर्शन; आंवला सांसद समेत कई नेताओं को ज्ञापन सौंपा

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। विद्युत वितरण मण्डल बदायूं के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न उपकेंद्रों पर कार्यरत 270 आउटसोर्स विद्युत कर्मियों को बिना किसी लिखित आदेश के कार्य से हटा दिया गया है‌। जिससे नाराज कर्मचारियों का अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी रहा। साथ ही कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन आंवला लोकसभा सांसद नीरज मौर्य को सौंपा, सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी हेमेंद्र कुमार गौतम, कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष मुन्नालाल सागर को ज्ञापन सौंपा।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन और इसके सहयोगी निगमों ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों से लाइनमैन, उपकेन्द्र परिचालन आदि जैसे घातक श तकनीकी कार्य कराया जा रहा हैं। साथ ही वेतन भुगतान में भेदभाव करते हुए सैनिक कल्याण निगम से तैनात कर्मचारियों का अनुबन्ध लगभग 30 हजार का जबकि संविदाकारों के माध्यम से समान पदों पर तैनात कर्मचारियों का अनुबन्ध लगभग 13 हजार रुपये का किया जा रहा है। मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति ने कहा कि ग्रामीण विद्युत उपकेंद्रों पर 20 कर्मचारियों के स्थान पर 12 कर्मचारियों को तथा शहरी विद्युत उपकेंद्रों पर 36 कर्मचारियों के स्थान पर 18 कर्मचारियों को तैनात कर शेष कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है। जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि बिजली कि चपेट में आकर या खम्भे से नीचे गिर कर घायल हुए कर्मचारियों का कैशलैस इलाज नहीं कराया जा रहा है। जिसको लेकर विद्युत कर्मचारियों का आज पांचवें दिन भी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर सत्याग्रह आंदोलन जारी है।   
धरना प्रदर्शन में राकेश कुमार सागर, विपिन कुमार राठौर, राज पटेल, टीटू पटेल, मुसब्बिर अली, राजीव यादव, रंजीत सिंह, रामप्रकाश भारती, सोहन लाल, मुनेंद्र यादव, पवन पटेल, प्रदीप कुमार, देवेश यादव, सौरभ राठौर, संजीव राठौर, महावीर यादव, बिजेंद्र, राम खिलाड़ी, छन्नू सिंह, अल्हा नूर, रविन्द्र, पिंकू तोमर, कालीचरन आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *