बदायूॅं जनमत। भैंस चराने गए किशोर ने पॉलीथिन में बंधे विस्फोटक पदार्थ को हाथ से उठा लिया। जिसके बाद ज़ोर का धमाका हुआ और किशोर के हाथ के चीथड़े उड़ गए। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दातागंज क्षेत्र के गांव नगला बसेला निवासी राम निवास का बेटा सुवालाल (10) ने खेतीहर इलाके में गेंद समझकर पॉलिथीन में बंधे विस्फोटक पदार्थ को उठा लिया। पॉलिथीन को दबाते ही विस्फोटक पदार्थ धमाके के साथ फट गया। इससे किशोर के एक हाथ के चीथड़े उड़ गए। दूसरा हाथ भी जख्मी हो गया। धमाके की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण आ गए, जिन्होंने उसे घर पहुंचाया। परिजन उसे दातागंज सीएचसी ले गए। यहां प्राथमिक इलाज के दौरान गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इधर, शाम को फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए हैं। दातागंज कोतवाल गौरव विश्वनोई ने बताया कि विस्फोटक पदार्थ की जांच की जा रहीं है। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।