बदायूॅं जनमत। रोडवेज बस से गिरकर बेसिक के टीचर की मौत हो गई। टीचर बिजनौर के रहने वाले थे। बदायूं के वजीरगंज कंपोजिट विद्यालय में उनकी पोस्टिंग थी। कल रात वो घर से वजीरगंज ने को निकले थे। लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिवार वालों को सौंप दिया है।
बिजनौर जिले के थाना नूरपुर इलाके के गुनिया खेड़ी गांव निवासी अरविंद कुमार (38) पुत्र कृपाल सिंह बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर थे। उनकी पोस्टिंग कस्बा वजीरगंज के कंपोजिट विद्यालय में थी। गर्मी की छुट्टी के बाद आज से स्कूल पहुंचना था। ऐसे में अरविंद कल शाम बस से बदायूं को रवाना हुए थे। परिजनों के मुताबिक बिजनौर से अरविंद ने चंदौसी के लिए बस पकड़ी थी। जबकि चंदौसी से दूसरी बस पकड़कर वह वजीरगंज आ रहे थे। परिजनों ने बताया कि उन्हें पुलिस द्वारा सूचना मिली कि बस से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची। लेकिन यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर परिजन भी यहां पहुंच गए। मृतक के भाई ने बताया कि रास्ते में कैसे एक्सीडेंट हुआ है, यह उन्हें नहीं पता। केवल जेब में रोडवेज का टिकट मिला है। इसी से अटकलें लगाई जा रही हैं।