बदायूँ जनमत। नवागत एसओ धनंजय पांडे के नेतृत्व में वजीरगंज पुलिस ने पन्द्रह हजार के इनामी गौकशी के आरोपी व गैंगस्टर में वांछित नूर मोहम्मद को दबोच लिया। पुलिस ने वांछित अपराधी को जेल भेज दिया है।
वजीरगंज थानान्तर्गत ग्राम लहरा लाड़पुर निवासी नूर मोहम्मद पुत्र पुत्र शहजादे पठान काफी समय से फरार चल रहा था। उस पर वजीरगंज थाने में गौकशी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। टाप 10 अपराधी नूर मोहम्मद पर पुलिस ने 15 हजार का ईनाम रखा हुआ था। मुखबिर की सूचना पर धनंजय पांडे के नेतृत्व में टीम ने उसे बिसौली रोड स्थित अरविंद पेट्रोल पंप के समीप दबोच लिया। उसके पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने अपराधी को जेल भेज दिया है।
