चोरों के आतंक से परेशान व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अपराध

बदायूँ जनमत। बिसौली में बीते एक सप्ताह में चोरियों की बाढ़ सी आ गई है। बीती रात कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित आम के बाग में चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर हजारों का माल साफ कर दिया। नगर में चोरी की घटनाओं में इजाफा होने से आक्रोशित उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम ज्योति शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा है।
बीती रात कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर चंदौसी रोड किनारे स्थित अंकुश गर्ग के बाग में बने एक कमरे पर चोरों ने जमकर तांडव मचाया। चोर यहां से 5 किलोवाट का एक स्टेवलाईजर, खल की तीन बोरी, कीटनाशक स्प्रे मशीन व रामायण में रखे चार हजार रूपए ले गए। चोरों ने पूरे कमरे का सामान तितर बितर कर दिया। हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस से बेखौफ चोर घटना को अंजाम देकर बाग में स्थित नलकूप की कुंडी में शैंपू लगाकर काफी देर तक नहाए। चौकीदार दयाराम ने सुबह घटना की सूचना मालिक को दी। सूचना पर सीओ ओजस्वी चावला ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात की। इससे पहले बीते सप्ताह इसी परिवार की बीच कुंआ स्थित दुकान से चोर एक लाख की नकदी समेत लाखों का सामान चोरी कर ले गए थे। अंकुश गर्ग ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है।
इधर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने नगर में चोरों के आतंक को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों में असुरक्षा की भावना पैदा होने व पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष कृष्णअवतार शर्मा, महामंत्री धर्मेन्द्र वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र दिवाकर, राजेश भारद्वाज एडवोेकेट आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *