बदायूॅं जनमत। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में सत्र 2025- 26 के लिए उर्दू साहित्य परिषद की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया।
उर्दू विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जुनैद आलम के निर्देशन में चुनाव अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल द्वारा संपन्न कराए गए। चुनाव में एमए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा फरजाना ने सर्वाधिक मत प्राप्त कर अध्यक्ष निर्वाचित हुईं। उपाध्यक्ष के दो पदों पर नबीला और राबिया निर्वाचित हुई। वहीं महामंत्री पद पर एमए तृतीय सेमेस्टर की ज़ेबा ने सर्वाधिक मत प्राप्त कर विजय प्राप्त किए। संयुक्त सचिव पद नीलोफर और कहकशां को मिला।
सभी निर्वाचित पदाधिकारीयों को प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ने पद एवमं कर्तव्य की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डॉ हुकुम सिंह, डॉ प्रेमचन्द चौधरी, डॉ दिलीप कुमार वर्मा, डॉ ज्योति विश्नोई आदि उपस्थित रहे।

