बदायूॅं जनमत। हुसैनी फाउंडेशन ट्रस्ट के ज़ेरे एहतिमाम गरीब, विकलांग विधवाओं और बेसहारा लोगों को कम्बल तक्सीम (वितरण) किये गए।
कस्बा सैदपुर के मोहल्ला खेड़े पर हुसैनी फाउंडेशन सैदपुर के सदर व शहर काज़ी मुफ्ती सैय्यद मुहम्मद वाकिफ अली की सरपरस्ती में शीतलहर और ठंड को देखते हुए कम्बल वितरण कार्यक्रम हुआ। जिसमें जनाब अब्दुल मुस्तफा ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सैकड़ों लोगों को कम्बल दिए गए। जिसमें प्यारे मियां, सोनपाल, कल्लू हुसैन, रामलाल, नन्हें मियां, ज़ैतून, नत्थू, नन्ही बेगम, सितारा बेगम आदि को कम्बल मिलने के बाद उनके चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी। कार्यक्रम का संचालन सैय्यद जहीरुल हसन ने किया। इस दौरान ट्रस्ट के तमाम सदस्यों ने गरीब लोगों की खिदमत करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर सै. सरवत अली, हाफिज रिजवान, शफ्फन मियां, सै. अय्यूब अली, आरिफ अली, हाफिज तकी, ज़फ़र कुरैशी, यासिर अली, हाफिज ग़ुलाम अली, डॉ इमरान अशरफी आदि मौजूद रहे।






