ब्लूमिंगडेल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया लोहडी का पर्व, मिष्ठान वितरण हुआ

धार्मिक

बदायूँ जनमत। ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ‘लोहड़ी’ का पर्व अत्यंत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन एवं मुख्य-अतिथि के कर-कमलों द्वारा लोहड़ी जलाकर एवं मूंगफली, रेवड़ी आदि अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सामूहिक नृत्य, एकांकी, गीत व विचार-अभिव्यक्ति आदि सम्मिलित रहे। सभी कार्यक्रम इतने मनमोहक रहे कि कार्यक्रम स्थल इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। इस सुअवसर पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से एकता, सद्भाव एवं एक-दूसरे के धर्म के प्रति ज्ञान वर्धन व सामाजिकता की भावना का विकास होता है जो सभी के लिए अत्यंत ही आवश्यक हैं। प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने इस पर्व को मनाने के कारणों से अवगत कराते हुए सभी को इस त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरित कर किया गया।
इस अवसर का स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, उप प्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली, कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार ने भरपूर आनंद उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *