ब्लूमिंगडेल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, बच्चों ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। ब्लूमिंगडेल स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण कर एवं अनेक महापुरूषों व विद्याधात्री माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप-प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, देशप्रेम की भावना से परिपूर्ण नाटक, काव्यपाठ, नृत्य, भाषण आदि को प्रस्तुत कर सभी को देशप्रेम की भावना से द्रवीभूत कर दिया। जहां एक ओर विद्यार्थियों ने सुमधुर देशभक्ति गीत व काव्यपाठ प्रस्तुत किया वहीं दूसरी ओर भाषण के माध्यम से देश के संविधान के विषय में अत्यंत ही गहन जानकारी से अवगत कराया।
छात्रों ने एमयूएन कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के मतानुसार ‘आपरेशन सिन्दूर’ विषय पर देश-दुनिया व राजनीति पर अत्यंत ही रोमांचक परिचर्चा की। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि सिद्धार्थ सक्सेना (हाईकोर्ट के अधिवक्ता एवं वियतनाम कार्यक्रम के सदस्य) और डा अरूण सक्सेना (प्रिंसीपल मेडीकल कालेज, बदायूं) रहे। इसके अतिरिक्त एनसीसी कैडेट्स व अन्य छात्रों ने अत्यंत ही मनमोहक परेड के माध्यम से अनुशासन व देशभक्ति की भावना को प्रस्तुत किया। परेड लेफ्टीनेंट अपर्णा यादव एवं अजीत सिंह की देखरेख में आयोजित की गई।
इस सुअवसर पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश के संविधान के विषय में जानकारी दी। स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने भी छात्रों को देश के संविधान के इतिहास के विषय में बताया।
इस मौके पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, उपप्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली, कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *