बदायूँ जनमत। एसएससी डॉ. ओपी सिंह ने सात इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं। इनमें 3 की थानेदारी भी छिनी है। उनके स्थान पर नए इंस्पेक्टरों को मौका दिया गया है। नई तबादला सूची में क्राइमब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर अशोक कुमार को बिल्सी थाने का प्रभार सौंपा गया है। वहीं जबकि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी इंस्पेक्टर वीरपाल को उसहैत थाने का प्रभारी बनाया है।
एसएसपी के पीआरओ इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी अब हजरतपुर थाने की कमान संभालेंगे। बिल्सी के थानेदार देवेंद्र धामा को वहां से हटाकर यूपी 112 का प्रभारी बनाया गया है। वहीं उसहैत के थानाध्यक्ष अवधेश सेंगर को क्राइमब्रांच भेजा है। हजरतपुर के थानेदार इंस्पेक्टर खीम सिंह को एसएसपी ने अपना पीआरओ बनाया है।
ट्रांसजेंडर यूनिट के प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र शर्मा अब एंटी हुमन ट्रैफकिंग यूनिट का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। एसएसपी ने बताया यह प्रक्रिया जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिहाज से अपनाई गई है। सभी इंस्पेक्टरों को अपने नए तैनातीस्थल पर तत्काल प्रभाव से ज्वाइन करने का निर्देश भी दिया है।