बदायूँ जनमत। आज शनिवार को मालवीय आवास गृह पर भारतीय दिव्यांग सेवा समिति द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस केक काटकर मनाया गया। जिसमें दिव्यांगो ने मौजूदा सरकार से अपनी मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। जिसमें भारतीय दिव्यांग सेवा समिति के जिला अध्यक्ष सदाकत खान ने कहा उत्तर प्रदेश में दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 जमीनी स्तर पर लागू किया जाए तथा हर जिले में दिव्यांग न्यायालय की व्यवस्था की जाए। साथ ही उत्तर प्रदेश में दिव्यांग आयोग का गठन किया जाए तथा आयोग के प्रतिनिधि दिव्यांग हो। जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश की बसों में रोडवेज कंडक्टर को हिदायत दी जाए की वह दिव्यांगों के साथ अच्छा व्यवहार करें। जिला महासचिव चंद्रभान सिंह शाक्य ने कहा दिव्यांग जनों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं और प्रधानमंत्री आवास में आवास दिए जाएं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहरुख ने कहा बदायूं में दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाने में दलाली की जा रही है, इसे रोका जाए।
इस मौके पर पूरन लाल, ईश्वरवती, मोहम्मद शकील, राकेश मौर्या, शानू खान, आसिम अंसारी, गजराज सिंह, सोहराब खान, फितरत खान, कामिल खान, कुमारी रजनी सिंह, राजू, दिनेश, मोहम्मद फरमान, राजा, आकाश, सुधीश कुमार, चरण सिंह, फूल बानो, गिरजापति, भूदेव सिंह, नरेश पाल, अनुज कुमार, नीम चंद्र, लुकमान खान आदि मौजूद रहे।