बदायूँ जनमत। एक भवन में गेस्ट हाउस की आड़ में जिस्म फरोशी का धंधा चल रहा था। जिसे पुलिस ने पकड़ा है। चूंकि पकड़े गए दोनों युगल नाबालिग थे। ऐसे में पुलिस ने उन्हें परिजनों को सौंप दिया। जबकि गेस्ट हाउस संचालक को हिरासत में लिया गया है।
उझानी कोतवाली क्षेत्र में बदायूं रोड पर स्थित भगवती पैलेस एंड गेस्ट हाउस में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार दोपहर रेड की है। वहां से दो प्रेमी युगल आपत्तिजनक हालत में मिले। बताया जाता है कि किशोरियां स्कूल की ड्रेस पहनी हुई थी। जबकि कमरों में भी पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान मिले। पुलिस दोनों युगल समेत होटल संचालक को कोतवाली ले आई और पूछताछ की।
उझानी के कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि पकड़े गए युगल नाबालिग थे। ऐसे में उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही आगे से ऐसी हरकत न करने की हिदायत दी गई है। होटल संचालक कस्टडी में है और उससे पूछताछ की जा रही है।
