बदायूँ जनमत। कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या 9 कालसेन बाबा मंदिर के पास का निवासी मुकीम (35) पुत्र सलीम शाह आज रविवार की देर रात सुपुर्देख़ाक हुआ। इस दौरान सीओ समेत स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा।
बता दें मुकीम शुक्रवार को लकड़ी खरीदने की कहकर घर से गया था। कल शनिवार की सुबह उसका शव शाहजहांपुर जनपद के थाना कलान के गाँव लखनपुर रोड़ की पुलिया के नीचे पड़ा मिला था। पुलिस कार्रवाई और पोस्टमार्टम के बाद आज रविवार करीब 7:30 बजे मुकीम का शव उसके घर उसहैत आया।
सीओ उझानी शक्ति सिंह व उसहैत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह तोमर समेत पुलिस बल की मौजूदगी में करीब 10 बजे मुकीम सुपुर्देख़ाक किया गया। वहीं मुकीम की हत्या के मामले में थाना कलान में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
