जनमत एक्सप्रेस। सपा नेता व पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि कल बदायूं-संभल सीमा पर स्थित ए0आर0 कोल्डस्टोर में हुआ हादसा अत्यंत दर्दनाक है। अभी तक इसमें लगभग चौदह लोगों की मृत्यु तथा दस लोगों के गंभीर रूप से घायल होने का समाचार मिला है। समाजवादी पार्टी सभी के परिवारों के साथ है तथा हम ईश्वर से यह प्रार्थना करते हैं कि इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
उन्होंने आगे कहा कि इतना बड़ा कोल्डस्टोर अनाधिकृत रूप से बिना, अनापत्ति प्रमाण पत्र के कैसे संचालित किया जा रहा था। जिम्मेदार अधिकारी किसके कहने पर इसे अवैध रूप से चलवा रहे थे। शर्मनाक बात तो यह है कि भाजपा सरकार के मंत्री ने यह माना है कि कोल्डस्टोर में अवैध रूप से भंडारण किया जा रहा था और अभी तक किसी भी उच्च अधिकारी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मृतकों को दो लाख व घायलों को पचास हजार रुपये देने की घोषणा करके अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली है। जबकि पड़ोस के जिले में मुख्यमंत्री मौजूद रहे और मृतकों व घायलों के परिजनों से मिलना भी उन्होंने गवाँरा नहीं समझा। समाजवादी पार्टी इसकी घोर निंदा करती है और यह मांग करती है कि मृतकों के परिजनों को बीस लाख व घायलों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि तुरन्त प्रदान की जाए।