पीस सोसायटी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन, 500 मरीजों को जांच कर मिली दवाई 

स्वास्थ्य

बदायूँ जनमत। आज रविवार को MSS, PEACE SOCIETY, SBF के द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन निकट शाह विलायत गेट शकील रोड पर डॉ अब्दुल कयूम अलीगढ़ अल्ट्रासाउंड कंपाउंड चौधरी सराय में किया गया। कैंप में नाक कान गला की जांच, आंखों की जांच, दांतो की जांच, ब्लड प्रेशर, खून की जांच, शुगर की जांच के अलावा फ्री दवाई का भी प्रबंध किया गया। कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच की गई। इस कैंप में ईएनटी सर्जन डॉक्टर अबू सईद शील हॉस्पिटल बरेली, डॉ नाजिया अख्तर वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अमन आजाद, डॉक्टर सबीह खान डेंटल सर्जन, डॉक्टर राविया शकील स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर आरिफ हुसैन, डॉक्टर इल्तेफात हुसैन, डॉक्टर एकांश चौहान फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ आयशा खान डेंटल सर्जन, डॉक्टर सालिम अनवर, डॉक्टर मुस्तफा, डॉक्टर अब्दुल मन्नान आदि मौजूद रहे। कैम्प में लगभग 500 मरीजों की जांच कर दवाई दी गई।


आखिर में कैंप के संचालक सरफराज अब्बासी (अध्यक्ष पीस सोसाइटी) ने सभी डॉक्टरों का कैम्प को समय देने पर आभार व्यक्त किया। कैंप को सफल बनाने में सरताज अब्बासी, मोहम्मद शादाब, आरिफ अंसारी, मोहम्मद फैजान, मुस्लिम अंसारी, गौरव कुमार कश्यप, मोहम्मद याकूब, आसिफ रियाज़ अब्बासी , इमरान अब्बासी, सुनील कुमार आदि सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *