बदायूँ जनमत। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कालेज मई बसई में संस्थापक स्वतंत्रता सेनानी पं० रामशरण वैद्य की 132वें जन्मदिवस को वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया गया। समारोह में मेधावी छात्र छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया। मुख्य अथिति वरिष्ठ भाजपा नेता रामपाल सिंह ने कहा कि एक विद्यालय की सफलता एवं उन्नति के पीछे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। इसलिए हम सभी को एकजुट होकर विद्यालय की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डा. प्रवेश कुमार ने कहा कि बिना प्रतिभा को निखारे शिक्षा अधूरी है। एक शिक्षक के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होती है। इसलिए शिक्षक को विद्यार्थियों के अन्दर छिपी प्रतिभा और रचनात्मकता का बोध कराना अत्यावश्यक है। विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डा. प्रवेश कुमार ने कहा कि शिक्षाकाल में छात्र छात्राएं न सिर्फ स्वयं का बल्कि पूरे देश के भविष्य का निर्माण करने में महती भूमिका निर्वहन करते हैं। विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश कुमार शर्मा व प्रधानाचार्य डा. घनश्याम दास ने अतिथियों को माल्यार्पण कर तथा शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंधक द्वारा विद्यालय की प्रगति आख्या पढ़कर सुनायी गयी। अतिथियों ने मेधावी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति देकर पुरूस्कृत किया। इसके अलावा स्काउट गाइड शिविर में भाग लेने वाले छात्रों तथा अखण्ड रामायण में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को भी पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन आनंद सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी, पूर्व विधायक दयासिन्धु शंखधार, पूर्व प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र शर्मा, उप प्रबंधक पूर्णानंद शर्मा, मुनीश पाराशरी, तरुण शर्मा, गोपाल शर्मा, रामाधार शर्मा, राकेश शर्मा, अनुपम शर्मा, हरदीप सिंह, कामेंद्र सिंह, लखपति सिंह, मनोज कुमार, अमित पाराशरी आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।