बदायूॅं जनमत। महीनों से बकरे चुराकर ले जा रहे बकरा चोर गैंग के तीन चोर आज पकड़े गए। बकरे चुराकर गाड़ी में ड़ालते समय लोगों ने देख लिया, इसके बाद भीड़ ने बकरा चोरों की जमकर धुनाई कर डाली। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस कार और चोरी के बकरे समेत तीनों चोरों को थाने ले आई। बकरे मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के अनुसार आज सोमवार दोपहर कस्बा उसहैत के ककराला चौराहे के निकट सड़क किनारे घांस चुंग रहे दो बकरों को बकरा चोरों ने अपनी बैगनार कार (DL 3CAZ 5640) दो बकरों को ड़ाल लिया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने सारा माजरा समझ लिया। उन्होंने शोर मचाते हुए चोरों का पीछा करना शुरू कर दिया, चोरों ने कार को कुछ दूर बुरी तरह से भगाया। लोगों ने मोटरसाइकिलों से कार का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। सारे घटनाक्रम के चलते काफी भीड़ इकट्ठी हो गई और सभी ने चोरों को धुनना शुरू कर दिया। किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची उसहैत पुलिस बकरों, कार समेत चोरों को थाने ले गई। देर रात में बकरे मालिकों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही चलती रही।
उधर बकरा चोरों ने अपना नाम कम्लू पुत्र राजेन्द्र निवासी गन्नाथपुर (गुन्नौर), रहीस पुत्र सहजाद निवासी गुन्नौर, रिहाना पुत्र अफजाल निवासी सहसवान बताया है। बकरे कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या सात निवासी सद्दीक पुत्र निबासी और दिलशाद पुत्र मुकद्दीस के थे। इसकी खबर सुनकर कई लोग थाने पहुंचे और पूर्व में अपने बकरे चोरी होने की बात कही। वहीं गांव खेड़ाजलालपुर निवासी एक बच्ची ने बताया कि इन्हीं तीन में से दो चोर कुछ दिन पहले उसके गांव आए थे और उसके घर के आगे घूम रहे उसके बकरे को बाइक से चुरा ले गए। जिसकी तहरीर उसने थाने में दी थी। 


