बदायूं को पहले स्मार्ट सिटी बनाओ फिर स्मार्ट मीटर लगाओ : चौधरी वफाती मियां

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां के नेतृत्व में इकट्ठे हुए कांग्रेसियों ने जिले में लगाए जा रहे विद्युत स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीब विद्युत उपभोक्ताओं का उत्पीड़न को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया।
ज्ञापन में कहा गया कि इस समय स्मार्ट विद्युत मीटरों को लगाने का कार्य चल रहा है। मीटर लगाने वाले कर्मचारी गरीब लोगों को डरा धमकाकर कहीं कहीं पर जबरन मीटर लगा रहे हैं, यह उचित नहीं है। विभिन्न समाचार पत्रों व अन्य सोशल मीडिया के मध्यम से पता चला है की यह स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य, जीनस व एचपीसी एवं पोलोरिस कंपनी को मिला है‌। जबकि जीनस कंपनी पहले से ही ब्लैक लिस्टेड बताई जा रही है। वहीं पोलोरिस कंपनी के स्मार्ट मीटरों की भी पावर कॉरपोरेशन की टॉप तकनीकी टीम की जांच में यह मीटर फेल साबित हुए हैं। इस कंपनी को पावर कॉरपोरेशन ने दिसंबर 2024 में नोटिस भी जारी किया है।
कहां गया कि सबसे पहले स्मार्ट मीटर सरकारी कार्यालय, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़े उद्योगपतियों के घरों और कारखानों पर लगना चाहिए। हम कांग्रेस के लोग स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध नहीं कर रहे हैं। लेकिन यहां विद्युत उपभोक्ताओं में यह शंका बनी हुई है कि इन मीटरों की कितनी कीमत कंपनी वसूल करेगी। बिल अधिक आएंगे तो कैसे ठीक होंगे। पहले इसकी कीमत को सार्वजनिक किया जाए।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह एडवोकेट, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव सुनीता सिंह, विधि विभाग के प्रदेश सचिव दीपक मिश्रा, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अकबर डंपी, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव ज़ावीर ज़ैदी, आउटरीच विभाग के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश एडवोकेट आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर शहर प्रवक्ता नदीम उद्दीन, इकरार अली, हाजी ताहिर उद्दीन, आलोक जोशी एडवोकेट, जयप्रकाश, जमशेद तुर्क, सोनपाल, रामचंद्र मौर्य, अब्दुल सलाम, हाजी इमरान, कल्लू अंसारी, हाजी नजीर, डॉक्टर अशरफ आदि मौजूद रहे।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *