बदायूॅं जनमत। विकास क्षेत्र सालारपुर के गांव बनेई की ग्राम प्रधान पर अपने रिश्तेदार और भाईयों से सरकारी जमीन पर कब्जा कराने का आरोप है। ग्राम समाज की भूमि पर निर्माण की शिकायत पर पुलिस और हल्का लेखपाल ने पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया। लेकिन दबंगों ने पुलिस के लौटने के बाद दोबारा निर्माण कार्य शुरू करा दिया। इससे ग्रामीणों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।
सालारपुर ब्लॉक क्षेत्र के बनेई गांव की प्रधान मीमजहां पर अपने रिश्तेदार और भाईयों से ग्राम समाज की भूमि कब्जा कराने का आरोप लगाते हुए गांव निवासी साजिद मियां ने डीएम से ग्रामसभा की जमीन पर अवैध निर्माण कराने की शिकायत की है। कुंवरगांव एसओ रामेंद्र सिंह ने बताया कि एसडीएम से सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत की गई थी। पुलिस टीम और लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य रुकवा दिया है। वहीं आरोप है कि पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया था लेकिन पुलिस के जाने के बाद दबंगों ने निर्माण फिर से शुरू करा दिया।
