बदायूं में निजीकरण के विरोध में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने निजीकरण के विरोध में सभा का आयोजन किया। जिसमें जनपद के सभी अवर अभियंता एवं प्रोन्नत सहायक अभियंता सम्मिलित हुए। सभा की अध्यक्षता ई. हरि दीपक उपखंड अधिकारी दातागंज द्वारा की गई।
विरोध सभा को संबोधित करते हुए ई. सुमित साहू उपखंड अधिकारी पनबड़िया ने कहा कि विभाग का निजीकरण किसी भी रूप में विद्युत उपभोक्ताओं एवं कर्मचारियों के लिए कारगर नहीं है। उन्होंने कहा कि संगठन के द्वारा निजीकरण का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। सभा का संचालन जेई संगठन के जनपद सचिव रवि कुमार द्वारा किया गया।
इस दौरान शोएब अंसारी उपखंड अधिकारी बिल्सी, पूरन सिंह उपखंड अधिकारी नवादा, वाहिद अंसारी उपखंड अधिकारी कोतवाली, अवर अभियंता रजनीश सिंह, रणवीर कुमार, ललित कुमार, पंकज कुमार, मो. मियां कुरैशी, अभिषेक सिंह, राजेश चंद्र, दिनेश कुमार, रामस्वरूप आदि उपस्थित रहे।

विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के सदस्य : रिपोर्ट – आई खान की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *