बदायूॅं जनमत। एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतर्जनपदीय अफीम तस्कर को तीन किलो 35 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपी को लिखापढ़ी के बाद बिसौली कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तस्कर अफीम लेकर बिसौली-बदायूं रोड से गुजरने वाले हैं। इस पर बसई गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां देवेंद्र पुत्र प्रेमपाल निवासी गांव धर्मपुर बिहारीपुर, कोतवाली बिसौली को दबोच लिया गया। उसके थैले से तीन किलो 35 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में बताई जा रही है।
देवेंद्र के दो साथी रवि शर्मा व संतोष शर्मा उर्फ पंडित निवासी कस्बा वजीरगंज मौके से भाग निकले। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पकड़े गए आरोपी के पास से एक अपाचे बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस आरोपी का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है और पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।