यूपी विधायक राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, मनोज पांडेय पर विधानसभा ने लिया बड़ा फैसला, तीनों की राह हुई आसान

उत्तर प्रदेश

यूपी जनमत। उत्तर प्रदेश विधानसभा ने समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायकों राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज पांडेय पर बड़ा फैसला लिया है। विधानसभा ने इन तीनों विधायकों को असंबद्ध घोषित कर दिया है। विधायकों के असंबद्ध घोषित होने के आशय है कि अब इन तीनों विधायकों का किसी दल से कोई वास्ता नहीं है और वह निर्दलीय के तौर पर सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे।

तीनों के मंत्री बनने में जो तकनीकी बाधा थी वह भी खत्म हो गई…

विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव प्रदीप दूबे द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में लिखा गया है कि मुझे आपको यह सूचित करना है कि समाजवादी पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा अपने पत्र, दिनांक 5 जुलाई, 2025 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि मनोज कुमार पाण्डेय, सदस्य, विधान सभा, राकेश प्रताप सिंह, एवं अभय सिंह, को समाजवादी पार्टी के सभी पदों से हटाते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पत्र में लिखा गया है अध्यक्ष, विधान सभा द्वारा मनोज कुमार पाण्डेय, राकेश प्रताप सिंह एवं अभय सिंह, दिनांक 9 जुलाई, 2025 से विधान सभा में असम्बद्ध घोषित कर दिया गया है।

विधायकों के निष्कासन पर क्या बोले थे सपा चीफ.?

बता दें सपा ने इन तीनों विधायकों पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद जब एक प्रेस वार्ता में उनसे विधायकों के निष्कासन पर प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा था कि जब भी तीनों विधायक, बीजेपी के पास जाते थे तो उन्हें जवाब मिलता था कि आप तो सपा के सदस्य हैं। अब मैंने वह टेक्निकल दिक्कत दूर कर दी है। सपा चीफ ने अन्य चार बागियों के निष्कासन न करने पर कहा था कि अभी हमने एक लॉट भेजा है। ये मंत्री बन जाएं फिर बाकियों को भी बीजेपी के पास भेज देंगे।     

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *