बदायूॅं जनमत। कस्बा सैदपुर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में करियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कस्बा इंचार्ज सुपेंद्र मलिक ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान बच्चों ने रंगोली बनाई कार्यक्रम के अन्य अतिथिगण सय्यद ग़ालिब अली तालिब अली कालेज के प्रधानाचार्य दाऊद अली व नूरी रज़ा कालेज के प्रधानाचार्य एसएच कुरैशी ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
शासन द्वारा चलाई जा रही पंख पोर्टल कार्यक्रम के तहत करियर मेले में छात्राओं द्वारा विभिन्न तरह के प्रोफेशन का रोल प्ले किया गया जिसमें डॉक्टर, नर्स, वकील, मेकअप आर्टिस्ट, जर्नलिस्ट, पुलिस आदि के रूप में दिखाई पड़ी। इसके साथ ही छात्राओं ने एक से बडकर एक मॉडल तैयार किए। कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति विशिष्ट अतिथि के रूप में रही। सभी गणमान्य अतिथियों ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम को प्रसंशा के साथ ही छात्राओं को करियर से सम्बंधित बहुमूल्य जानकारी दी। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा इस अवसर पर विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कक्षा 9 इसरा खान प्रथम रही कक्षा 12 उमरा द्वितीय कक्षा 11 इकरा फातिमा एवं खुश्तर वसीम तृतीय रही। सांत्वना पुरस्कार – निधि, अदीबा आफरीन, शुमैला और मुस्कान को नवाजा गया। अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रधानाचार्या सानिया उवैस के साथ प्रधानाचार्य एसएच कुरैशी ने प्रशस्ति पत्र देकर छात्राओं को सम्मानित किया इस दौरान पंख पोर्टल की नूडल मरियम जमीला ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा सभी ने अपने-अपने तौर पर अच्छे मॉडल तैयार किए और अच्छा प्रदर्शन किया।
अंत में प्रधानाचार्या सानिया उवैस ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, का आभार व्यक्त किया तथा छात्र छात्राओं के संबोधन के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान पंख पोर्टल नोडल मरियम जमीला सहायक अध्यापिका दीप्ति गंगवार, मोना सेजवार कनिष्ठ सहायक राम किशोर का सहयोग रहा।

