बदायूॅं जनमत। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में निबंध लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वंदना ने की तथा संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऋषभ भारद्वाज द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ. अर्चना पांडेय ने राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों को छात्राओं के जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने निबंध लेखन में भाग लेने वाली सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का अंत रेंजर्स प्रभारी डॉ सरिता गौतम के सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सतीश कुमार, रसायनशास्त्री डॉ. बृजेश कुमार, गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. भावना सिंह, कार्यालय से अफसाना खातून एवं राजीव कुमार पाली तथा भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला से रोहित कुमार उपस्थित रहे। निबंध लेखन कार्यक्रम में लगभग 45 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रनिर्माण, नैतिक मूल्यों एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करना रहा।

