महाराष्ट्र जनमत। महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव-2026 में राज्य की 29 नगर पालिकाओं के लिए आज मतदान पूरा हो गया है। बीएमसी में कुल 227 वार्ड्स के लिए वोटिंग हुई। इस बार 1700 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिनकी किस्मत का पिटारा कल खुलेगा। चुनाव में एक ओर मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला तो दूसरी ओर उंगली पर लगाई जाने वाली स्याही के मुद्दे पर बीजेपी, शिवसेना, ठाकरे गुट और एमएनएस के बीच जमकर टकराव दिखा। चुनाव आयोग ने इस पर सफाई दी तो बीजेपी ने ठाकरे गुट के आरोपों पर पलटवार भी किया। उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए।
स्याही के मुद्दे पर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि मतदान के दौरान उंगलियों पर लगाई गई स्याही लोगों द्वारा मिटाए जाने के वायरल वीडियो की जांच चल रही है। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी। दरअसल, वोटिंग शुरू होते ही सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आए, जिनमें लोग मतदान के बाद उंगलियों पर लगी स्याही को एसीटोन से मिटाते दिखे।

