बदायूॅं जनमत। पुलिस ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक किलोग्राम अफीम बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल किए गए एक पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है।
उझानी के एसएचओ प्रवीण कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई बुधवार दोपहर बसोमा रोड पर नवल किशोर पटाखे की दुकान के पास की गई। संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप वाहन को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन से एक किलोग्राम अफीम मिली। मौके से अतुल कुमार शर्मा उर्फ अन्नू और शिवम भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों बिल्सी थाना क्षेत्र के रिसौली गांव के निवासी हैं। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन संख्या UP 25 FT 8091 को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

