गैंगस्टर के अपराधी के खिलाफ कार्रवाई: अकबर का 50 लाख का मकान जब्त, इलाके में मुनादी कराई 

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के खिलाफ संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को पुलिस ने प्रशासन के सहयोग से गैंगस्टर अकबर के मकान पर ताले जड़ दिए। मकान की कीमत तकरीबन 50 लाख रुपए आंकी गई है। अकबर ने धन अर्जित करने के लिए बल का उपयोग करते हुए गिरोह बनाया था। हालांकि इससे पहले अफसरों ने पूरे इलाके में ढोल पिटवाकर मुनादी भी कराई।
सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी अकबर के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट से लेकर चोरी, जानलेवा हमला, मारपीट व धमकी देने आदि के अपराध शामिल है। पुलिस ने 2 साल पहले उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की थी। क्योंकि अकबर ने गिरोह बनाकर वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था। इसी बीच उसने धन संपदा अर्जित की और उसी संपदा से एक मकान बनाकर तैयार किया। इसमें चार कमरे समेत आंगन और किचन आदि शामिल है।
पुलिस टीम मंगलवार को तहसीलदार करणवीर सिंह और सीओ सिटी आलोक मिश्रा के साथ कबूलपुरा मोहल्ले में दाखिल हुई और ढोल पिटवाते हुए पूरे इलाके में मुनादी कराई गई कि संबंधित मकान को प्रशासन अपने कब्जे में ले रहा है। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की गई। जबकि इसके बाद पुलिस ने वहां अपने ताजे डाल दिए। सीओ सिटी ने बताया कि मकान की सरकारी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख है और उसे जब्त कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *