लेख : धर्मेंद्र यादव के आजमगढ़ जाने से विरोधी खुश, समर्थक मायूस

संपादकीय

बदायूँ जनमत। समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव अब आजमगढ़ से लोकसभा उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने आज नामाकंन की प्रक्रिया को भी पूर्ण कर लिया है। वहां भी मुस्लिम समुदाय को रिझाने के लिए आज वह कई दरगाहों और खानकाहों पर पहुंचे। साथ ही चादरपोशी भी की।

आजमगढ़ से नामाकंन कराते हुए पूर्व सांसद धर्मेंद्र : जनमत एक्सप्रेस।

पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के अचानक आजमगढ़ से उपचुनाव लड़ने के फैसले ने सबको चौका दिया है। खासकर उनके वह समर्थक जो बात बात पर खुदको धर्मेन्द्र के बेहद करीबी बताने के लिए फाइल फोटो शोसल मीडिया पर वायरल थे और खुदको सपा का युवा नेता घोषित करने में लगे थे। उन्हें जैसे कोई गहरा सदमा लगा हो। वहीं धर्मेंद यादव के विरोधी फेसबुक और अन्य शोसल साइट्स पर जमकर निशाना साधा रहे हैं। वह धर्मेंद्र यादव के उस बयान को भी जमकर पोस्ट कर रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि “मैंने अगर बदायूं छोड़ा तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा”। इसके अलावा बदायूं की मुस्लिम लीडरशीप को खत्म करने का आरोप भी धर्मेंद्र यादव पर लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *