बदायूॅं जनमत। ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे किसान की हाईटेंशन लाइन से टकराने से लगे कंरट से मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया है। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक घटना बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव दिधौनी-बादशाहपुर की है। बिल्सी के मोहल्ला संख्या आठ निवासी पूर्व सभासद प्यारेलाल पाली का 25 वर्षीय पुत्र सरेंद्र कुमार उर्फ लालू सिंह पाली आज शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे जंगल में गेंहू की फसल करने के लिए अपने खेत की जुताई करने को लेकर गया था। उसने जुताई करना शुरु ही किया था। तभी खेत के ऊपर से काफी नीचे होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन ट्रैक्टर में लगे साइलेंसर से टच हो गई। जिसके बाद ट्रैक्टर में करंट दौड़ गया जिसने सुरेंद्र कुमार को भी अपने चपेट में ले लिया। जिसके बाद वह बेहोश होकर वहीं गिर गया। आसपास खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने घटना की सूचना उसके परिवार के लोगों को दी। जिन्होने पहले बिल्सी के निजी चिकित्सकों को दिखाया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर बाहर ले जाने की सलाह दी। जिसके बाद परिजन उसे राजकीय मेडीकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है।
इसे भी पढ़ें…
सपा के शीर्ष नेता यासीन उस्मानी का बैनर से फोटो गायब: कहीं पार्टी में फूट के संकेत तो नहीं..??https://janmatexpress.in/2023/11/17/सपा-के-शीर्ष-नेता-यासीन-उस/