बदायूॅं जनमत। निर्माणाधीन मकान का अचानक लेंटर और एक दीवार गिर गई। जिसमें दबकर मकान स्वामी के बेटे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना थाना उसहैत क्षेत्र की है। क्षेत्र के गांव असगुना दियोरिया निवासी राजबेटी पत्नी स्वा. श्यामवीर का मकान बन रहा था। दीवारें खड़ीं हो चुकीं थीं। लेंटर पड़ना बाकी था। आज सुबह करीब 11 बजे श्यामवीर का 23 वर्षीय बेटा यूदास उर्फ योगदास मकान में बंधी बकरी खोलने गया था। इसी दौरान मकान का लेंटर और एक दीवार भर-भरा कर गिर गई। जिसके नीचे दबकर योगदास की मौत हो गई। गांव वालों की मदद से मकान का मलवा हटाकर योगदास के शव को निकाला गया।
वहीं मृतक की मां ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर उसहैत थाना प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
