बदायूॅं जनमत। मोटर एक्ट के नए कानून को लेकर जिले के अलग अलग स्थानों पर चालकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। मोटर एक्ट कानून में संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर सात लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है। जिसके विरोध में बदायूं समेत उसहैत, बिल्सी और सहसवान में वाहन चालकों ने रविवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए नए कानून को वापस लेने की मांग की। वहीं चालक गिरवर सिंह ने कहा कि नए कानून से वाहन चालक पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे। इसलिए सरकार को चाहिए वह शीघ्र इस कानून को वापस ले। अन्यथा आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी चालक भाजपा सरकार का विरोध करेंगे। इस दौरान चालकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में पुलिस के समझाने पर शांत हुए।
इस मौके पर मुनीम जी, मुन्ने मिर्जा, हरिश्चंद्र, छोटेलाल, नेपाल सिंह, रवि कुमार, लालसिंह, भोपाल, प्रदीप कुमार, नन्नू लाल, दिनेश कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।