तरावीह में कुरान मुकम्मल; कुरान सुनाने और सुनने वाले हाफिजों का फूल मालाओं से स्वागत

धार्मिक
बदायूॅं जनमत‌। माहे रमज़ान के आखिरी असरे में तरावीह की नमाज के दौरान पढ़ा जाने वाला कुरान मुकम्मल होने का दौर चल रहा है। रमजान की 21 वीं शब से कुरान मुकम्मल का सिलसिला शुरू हो गया है और 27 व 29 वीं शब तक चलेगा।
इसी दौरान कस्बा उसहैत की ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ और मदीना मस्जिद में कुरान मुकम्मल हुआ। जिसमें सैकड़ों मुसलमानों ने शिरकत की। ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ मस्जिद में हाफिज शरीफैन ने कुरान सुनाया, वहीं हाफिज आदिल ने सुना। मदीना मस्जिद में हाफिज मुजफ्फर कादरी ने तरावीह में कुरान सुनाया।
मुकम्मल कुरान के दौरान महफिल ए कुरान मुनक्किद की गई। हाफिज आदिल ने कुरान की तिलावत से महफिल का आगाज किया। इसके बाद हम्दे बारी तआला और नातो मनक़बत का दौर चला‌। जमा मस्जिद के इमाम मुफ्ती असगर अली ने कुरान की फजीलत बयां की, उन्होंने कहा कि कुरान नाजिल तो मक्का और मदीने में हुआ लेकिन आज सारी दुनिया में फैला हुआ है। इसके बाद सलातो सलाम पढ़ा गया। आलिम नूर मोहम्मद ने खास दुआ कराई।
इस दौरान गौसिया मस्जिद के इमाम तनवीर अहमद, हाफिज सैयद नूर अली उर्फ जुबैर, हशमत अली खलीफा, हाजी इदरीश, मेम्बर अलीजान, बाबू अली, अमीर अहमद, कल्लू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *