बदायूॅं जनमत। ट्यूबवेल पर करंट लगने से 30 वर्षीय युवक प्रेमचंद की मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
उसहैत थाना क्षेत्र के गांव बिरिया डांडा निवासी प्रेमचंद पुत्र दोदराम खेती किसानी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। सोमवार सुबह करीब नौ बजे वह घर से मूंगफली की फसल देखने खेत पर गए थे। रविवार रात हुई बारिश की वजह से ट्यूबवेल के बॉक्स में करंट आ रहा था। प्रेमचंद ने जैसे ही बॉक्स पर हाथ रखा, वैसे ही उन्हें तेज करंट लगा। हादसा देख आसपास के खेत में काम कर रहे लोगों ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन उनको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्रेमचंद को मृत घोषित कर दिया। प्रेमचंद की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया।