यूपी जनमत। हरदोई के पाली थाने में आरोपी अनूप ने अपनी पत्नी सोनी (34) की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना ने थाने की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मंगलवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें मौत का कारण सामने आया।
पोस्टमॉर्टम मंगलवार दोपहर को किया गया। एक्स-रे रिपोर्ट के अनुसार, अनूप द्वारा चलाई गई गोली सोनी की पीठ में बाईं ओर लगी और शरीर के आर-पार निकल गई। डॉक्टरी रिपोर्ट में बताया गया कि गोली लगने से सोनी का दिल और फेफड़ा फट गया था, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे हुई थी। इसके बाद 10 घंटे तक मेडिकल कॉलेज में कोई भी परिजन शव लेने नहीं पहुंचा। मृतका के ससुराल और मायके पक्ष के लोगों के फोन बंद मिले। सोमवार रात करीब 8 बजे मायके वाले पहुंचे, जिसके बाद पंचनामा भरा गया और मंगलवार को पोस्टमॉर्टम हुआ। मृतका के भाई संदीप ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है। संदीप का कहना है कि सोनी जिस प्रेमी सुरजीत के साथ भागी थी, उसे भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए। परिजनों ने दावा किया है कि सोनी घर से 35 हजार रुपए और जेवर ले गई थी, जो अब भी सुरजीत के पास हैं। उन्होंने मांग की है कि ये जेवर बरामद कर सोनी के बच्चों को सौंपे जाएं।
एसपी ने दरोगा और महिला सिपाही को निलंबित किया…
पोस्टमॉर्टम के बाद मायके पक्ष के लोग शव को अपने गांव बुढ़नापुर (थाना बेहटा गोकुल) ले गए, जहां गंगा किनारे सोनी का अंतिम संस्कार किया गया। इस बीच, थाने के भीतर सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर एसपी ने दरोगा विक्रांत और महिला सिपाही संजना को निलंबित कर दिया है। आरोपी पति अनूप को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया है।


