बदायूॅं जनमत। सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम जौनेरा के मुहल्ला नगरा में शैक्षिक जागरूकता अभियान के अन्तर्गत एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए, जहां शिक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क़ारी मुख़ातिब, हाफ़िज़ रहमत, नदीम मियां और हाफ़िज़ मुशाहिद ने प्रभावशाली तक़ारीरें पेश कीं। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा ही वह चिराग़ है जो अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर समाज को तरक़्क़ी की राह पर ले जाती है। उनकी ओजस्वी बातों ने उपस्थित लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया और शिक्षा को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
वक्ताओं ने विशेष रूप से बच्चों की नियमित पढ़ाई, बेटियों की शिक्षा और नई पीढ़ी को नैतिक मूल्यों से जोड़ने पर ज़ोर दिया।
कार्यक्रम का नारा रहा – “गली मुहल्ले जाएंगे, शिक्षा का दीप जलाएंगे।”
ग्रामीणों ने अभियान की सराहना करते हुए संकल्प लिया कि वे अपने घर-परिवार और आसपास के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस अभियान को गांव में शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
इस मौके पर हाफ़िज़ शाहिद, हाफ़िज़ मुसव्विर, मुकर्रम अंसारी, अजमल अंसारी, शब्बू ख़ान, शाकिर प्रधान, रईस अहमद आदि मौजूद रहे।

